आम मत | नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे (Bangladesh Tour) के दूसरे दिन शनिवार को ओराकान्दी स्थित हरि मंदिर पहुंचे। पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना कर ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रधानमंत्री ने वहां परम पूज्य ठाकुर परिवार के वंशजों से बातचीत भी की।
मोदी ने मतुआ समुदाय को किया संबोधित
Bangladesh Tour: प्रधानमंत्री ने ओराकान्दी में मतुआ समुदाय के प्रतिनिधियों को भी संबोधित किया। ये वही स्थान है, जहाँ से हरि चंद ठाकुर ने सामाजिक सुधारों से संबंधित विचारों और संदेशों का प्रसार किया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और बांग्लादेश अपने-अपने देश के विकास और तरक्की के माध्यम से संपूर्ण विश्व की प्रगति चाहते हैं। दोनों ही देश चाहते हैं कि संपूर्ण विश्व में अस्थिरता, आतंक और अशांति नहीं बल्कि स्थिरता, प्रेम और शांति का वातावरण होना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने उल्लेख किया कि आज भारत ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के मूल मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश ने भी ‘शोहोजात्रि’ के मूल मंत्र को अपने अंदर समाहित किया है। बांग्लादेश आज पूरी दुनिया के सामने विकास और बदलाव का एक मज़बूत उदाहरण पेश कर रहा है, और बांग्लादेश के इन प्रयासों में भारत ‘शोहोजात्रि’ की भूमिका में है।
Bangladesh Tour: ओराकांदी के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने की कई घोषणाएं
प्रधानमंत्री ने ओराकान्दी में वर्तमान में स्थित बालिका माध्यमिक विद्यालय को अपग्रेड करने और एक नए प्राथमिक स्कूल की स्थापना करने के अलावा कई अन्य घोषणाएं भी की। प्रधानमंत्री ने बताया कि हरि चंद ठाकुर की जयंती पर आयोजित होने वाले ‘बरुनीस्नान’ में भाग लेने के लिए हर साल भारत से बड़ी संख्या में लोग बांग्लादेश के ओराकान्दी की यात्रा करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों की इस यात्रा को और अधिक सुगम बनाने के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाए जाएँगे।