आम मत | नई दिल्ली
ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट की इलेक्ट्रॉनिक्स सेल शनिवार से शुरू होने जा रही है। यह सेल 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चलेगी। इसमें मोटोरोला स्मार्टफोन्स पर Heavy डिस्काउंट दिया जाएगा। मोटोरोला के कई स्मार्टफोन इस सेल के दौरान अवेलेबल रहेंगे। इनमें Moto G 5G, Moto G9 Power, Motorola Razr 5G, Moto G9, Motorola One Fusion+, Motorola Edge+ और Motorola Razr के नाम शामिल हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स सेल में मोटो G 5G पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।
यह डिस्काउंट HDFC और ICICI क्रेडिट कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स पर ही मिल पाएगा। इसी तरह ICICI क्रेडिट कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स के जरिए ग्राहक Moto G9 Power पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा उठा पाएंगे। HDFC और ICICI कार्ड ऑफर के साथ Moto G 5G 20,999 रुपए की जगह 19,999 रुपए में उपलब्ध होगा। वहीं, G9 Power ICICI बैंक कार्ड ऑफर के साथ 11,999 रुपए की जगह 10,999 रुपए में उपलब्ध है।
Motorola Razr 5G पर ये एक्सचेंज पर एक्स्ट्रा 25,000 रुपए के डिस्काउंट के बाद 99,999 रुपए में और ICICI बैंक कार्ड ऑफर के बाद 98,999 रुपए में उपलब्ध होगा। इस फोन की ओरिजनल कीमत 1,24,999 रुपए है। Moto G9 सेल के दौरान 500 रुपए की छूट के बाद 10,999 रुपए में उपलब्ध होगा।
वहीं, ICICI बैंक कार्ड ऑफर के साथ ये 9,999 रुपए में मौजूद रहेगा। इसकी ओरिजनल कीमत 11,499 रुपए है। Motorola One Fusion+, एक्सचेंज पर 1,000 रुपए के डिस्काउंट के बाद 16,499 रुपए में और ICICI बैंक कार्ड ऑफर के बाद 15,499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। इसकी ओरिजनल कीमत 17,499 रुपए है।
Motorola Edge+ ICICI बैंक कार्ड ऑफर के बाद 63,999 रुपए में मौजूद रहेगा। इसकी ओरिजनल कीमत 74,999 रुपए है। इसी तरह ग्राहक ICICI बैंक कार्ड ऑफर के बाद फोल्डेबल फोन Razr को 73,999 रुपए में खरीद पाएंगे। इसकी ओरिजनल कीमत 1,24,999 रुपए है।