News

फेस आईडी से खुल पाएगा मैसेंजर, Facebook अकाउंट भी जरूरी नहीं

आम मत | न्यूयॉर्क

Facebook अपने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप मैसेंजर में बड़े बदलाव करने जा रही है। अब मैसेंजर को ओपन करने के लिए फेसबुक अकाउंट होना जरूरी नहीं है। कंपनी मैसेंजर में फेस आईडी और फिंगरप्रिंट स्कैनर लॉक का भी सपोर्ट दे रही है। हालांकि, फिलहाल ये सभी फीचर्स अभी आईओएस पर ही दिए जाएंगे।

इन फीचर्स के आने के बाद मैसेंजर को भी अलग से लॉक किया जा सकेगा। लॉक ड्यूरेशन में चार ऑप्शन्स मिलेंगे। पहले ऑप्शन में मैसेंजर ऐप यूज करना बंद होगा तो दोबारा ओपन करने के लिए पासवर्ड की जरूरत होगा। दूसरा ऑप्शन 1 मिनट का है। तीसरे ऑप्शन में 15 मिनट तक बिना टच या फेस आईडी के इसे ओपन किया जा सकता है। वहीं, चौथे ऑप्शन में इसे एक घंटे तक बिना टच या फेस आईडी के ओपन रखा जा सकता है।

मैसेंजर के लिए दिए जाने वाले ये फीचर फिलहाल बीटा स्टेज पर हैं। ऐप टेस्टर इसका बीटा वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं। जल्द ही कंपनी इसका फाइनल बिल्ड जारी करेगी, जोकि लोग इस्तेमाल कर सकेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button