अपराध

सुशांत केसः मुंबई पुलिस के नोटिस पर कंगना बोलीं-अभी नहीं आ सकती

आम मत | मुंबई

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। इसी कड़ी में मुंबई पुलिस अब अभिनेत्री कंगना रनौट का भी बयान दर्ज करेगी। मुंबई पुलिस ने कंगना को मनाली स्थित उनके घर पर नोटिस भेजा। कंगना ने अपने वकील के जरिए बांद्रा पुलिस के नोटिस का जवाब दिया।

https://www.instagram.com/p/CCxnXkwlWAq/?utm_source=ig_web_copy_link

कंगना ने वकील इश्करन भंडारी के जरिए कहा कि वह 17 मार्च से ही मनाली स्थित अपने घर पर ही मौजूद है। वर्तमान समय में कोरोना के कारण बने माहौल में वे बांद्रा पुलिस स्टेशन आकर बयान दर्ज नहीं करा सकती हैं।

बयान में ये भी कहा गया कि अगर संभव हो सके तो किसी अधिकारी को मनाली भेज सकते हैं। हालांकि, पुलिस ने अपील की है कि कंगना 27-31 जुलाई के बीच पुलिस स्टेशन आएं। कंगना ने पुलिस को किसी भी इलेक्ट्रॉनिक माध्यम के जरिए भी बयान दर्ज करने और पूछताछ करने का भी विकल्प दिया है।

अब देखना ये होगा कि पुलिस कंगना से पूछताछ के लिए कौन सा तरीका अख्तियार करती है। क्या कंगना को बांद्रा पुलिस स्टेशन आकर ही अपना बयान दर्ज करना होगा या फिर उनसे पूछताछ के लिए कोई और तरीका अपनाया जाएगा।

और पढ़ें