अपराधएंटरटेनमेंट

रिया पर अब जादू कराने का आरोप, पूजा के नाम पर निकाले गए थे रुपए

आम मत | मुंबई

सुशांत सिंह राजपूत में एक के बाद परत खुलने से मामला और ज्यादा पेचीदा हो गया है। सुशांत के पिता केके सिंह की ओर से रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, रुपए हड़पने सहित कई आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया।

सुशांत का परिवार लगातार रिया पर आरोप लगा रहा है। अब सुशांत के परिवार ने उन (सुशांत) पर रिया द्वारा काला जादू करने का भी आरोप लगाया है। इधर, सुशांत के बैंक अकाउंट डिटेल्स सामने आई है। इसमें तीन बार पूजा सामग्री खरीदने के लिए पैसे निकालने की बात सामने आई है। एक बार पंडित को रुपए देने की भी डिटेल्स सामने आई है। इसी पर सुशांत के परिवार का दावा है कि रिया ने सुशांत पर जादू टोना किया था।

रिया पर अब जादू कराने का आरोप, पूजा के नाम पर निकाले गए थे रुपए | sushant bank 2
रिया पर अब जादू कराने का आरोप, पूजा के नाम पर निकाले गए थे रुपए 9

सुशांत का बैंक अकाउंट कोटक महिंद्रा बैंक में था। बैंक की ओर से दिए गए पेपर्स में यह क्लियर हुआ कि तीन पर पूजा के नाम पर पैसा निकाला गया था। पिछले वर्ष अगस्त में इस बाबत पैसा निकलना बंद हो गया था।

रिया पर अब जादू कराने का आरोप, पूजा के नाम पर निकाले गए थे रुपए | sushant bank 1
रिया पर अब जादू कराने का आरोप, पूजा के नाम पर निकाले गए थे रुपए 10
रिया पर अब जादू कराने का आरोप, पूजा के नाम पर निकाले गए थे रुपए | sushant bank
रिया पर अब जादू कराने का आरोप, पूजा के नाम पर निकाले गए थे रुपए 11

पूजा के नाम पर एक महीने में निकाले गए 3 लाख रुपए

पूजा के नाम पर 14 जुलाई 2019 को 45 हजार, 22 जुलाई को 91 हजार, 2 अगस्त को 86 हजार, 8 अगस्त को 11 हजार और 15 अगस्त को 60 हजार रुपए निकाले गए। सुशांत के बैंक खाता से 5 अलग अलग तारीखों पर एक महीने के भीतर करीब 3 लाख रुपए निकाले गए। हालांकि, इसके बाद पूजा के नाम पर किसी प्रकार की कोई लेन-देन नहीं है।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button