अपराधक्षेत्रीय खबरें

NDPS Court ने बढ़ाई रिया की न्यायिक हिरासत, हाईकोर्ट में आज बेल पर सुनवाई

आम मत | मुंबई

सुशांत सिंह मामले में आए ड्रग्स एंगल में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत एनडीपीएस कोर्ट (NDPS Court) ने 6 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी। इस बीच रिया और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की। याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी। रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने यह जानकारी दी।

तीन दिन की पूछताछ के बाद एनसीबी ने 9 सितंबर को रिया को गिरफ्तार किया था। मामले में तकरीबन 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया। केस की जांच के दौरान दीपिका पादुकोण और सारा अली खान, रकुलप्रीत, दीया मिर्जा समेत कई मशहूर अभिनेत्रियों का नाम सामने आया है। आने वाले दिनों में एनसीबी इन सभी को पूछताछ के लिए बुला सकती है।

संबंधित स्टोरीज

ऐसी ही मजेदार जानकारी से भरपूर खबरें पढ़ने के लिए अभी सब्सक्राइब करें!
आममत

[newsletter_form type=”minimal” lists=”undefined” button_color=”#E74C3C”]

और पढ़ें