अपराधएंटरटेनमेंटप्रमुख खबरें

NCB के सामने 3 बार रोई दीपिका, अफसरों ने हाथ जोड़कर कहा- सच बताइए

आम मत | मुंबई

ड्रग कनेक्शन मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की पूछताछ में शनिवार को एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इमोशनल कार्ड खेलने की कोशिश की। एक मैग्जीन और टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, पूछताछ के दौरान वे तीन बार रोने लगी। इस पर एनसीबी अधिकारियों ने दीपिका की आंखों में आंसू देख एनसीबी के अधिकारियों ने उनके हाथ जोड़ लिए। साथ ही कहा कि इमोशनल कार्ड खेलने की बजाय वे सबकुछ सच-सच बताती हैं, तो उनके लिए बेहतर होगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूछताछ में दीपिका ने ड्रग्स चैट करने की बात स्वीकार की। हालांकि, उन्होंने ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया। दीपिका ने एनसीबी को बताया कि उनका पूरा ग्रुप डूप लेता है, जोकि सिगरेट है। इसमें कई नशीली चीजें होती हैं।

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एनसीबी ने जब दीपिका से चैट में इस्तेमाल हुए वीड और हशीश शब्दों के बारे में पूछा तो उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। जब उनसे पूछा गया कि वो जो डूप लेती हैं, क्या उसमें ड्रग्स भी होती है तो एक्ट्रेस ने चुप्पी साध ली। एक्ट्रेस के कई जवाबों से एनसीबी के अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button
साप्ताहिक राशिफल वृषभ राशि: 18-23 दिसंबर 2023: क्या हैं खास आपके लिए? साप्ताहिक राशिफल मेष राशि: 18-23 दिसंबर 2023: क्या हैं खास आपके लिए? 9 दिसंबर 2023 का राशिफल: पढ़िये क्या हैं खास आज आपके लिए? 8 दिसंबर 2023 का राशिफल: पढ़िये क्या हैं खास आज आपके लिए? 7 दिसंबर 2023: 12 राशियों के लिए राशिफल: क्या हैं खास आज आपके लिए? Top 10 5G Smartphones Under Rs 20000