अपराधएंटरटेनमेंट

सुशांत की मौत के बाद भी कंपनी का 3 बार बदला आईपी एड्रेस

आम मत | मुंबई

सुशांत सिंह मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है। मामले में ईडी रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती और अन्य से पूछताछ कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत की एक कंपनी का आईपी एड्रेस पिछले एक साल में 18 बार बदला। सुशांत की मौत के बाद भी यह 3 बार और बदला।

एक चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत की इस कंपनी का आईपी एड्रेस आखिरी बार 7 अगस्त को बदला गया। इस दिन ही ईडी ने रिया से पूछताछ के लिए बुलाया था। सुशांत ने पिछले साल सितंबर (2019) में स्टार्टअप के तहत विविड्रेज रियलिटी एक्स प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्टर्ड कराया था। इसमें रिया और शोविक डायरेक्टर हैं।

RIP SSR
फाइल फोटो

सुशांत ने 4 में से दो कंपनियों का कराया था पेटेंट

यह कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पर आधारित गेमिंग है। सुशांत ने अपनी चार में से 2 कंपनियों का पेटेंट कराया था। विविड्रेज रियलिटी इनमें से एक है। इसके लीगल राइट्स सुशांत के अलावा रिया-शोविक के पास रहे।

भले ही कंपनी को सुशांत ने शुरू किया था, लेकिन मालिकाना हक और सिग्नेचर शोविक चक्रवर्ती के चलते थे। ईडी रिया से जुड़ी संपत्तियों और उनकी इनकम के बारे में भी जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, रिया ने महज 2 साल में 3 करोड़ रुपए की संपत्ति बना ली। रिया के खार स्थित वन बीएचके की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है। वहीं, जुहू स्थित उस घर की कीमत भी डेढ़ करोड़ है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ रहती हैं। रिया का नवी मुंबई के उल्वा में है, जिसकी कीमत 50 लाख रुपए है।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button