CBI ने झूठ बोलने के लिए रिया की पड़ोसी को लगाई फटकार
Follow
आम मत | मुंबई
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने अपनी पड़ोसन डिंपल थवानी के खिलाफ सीबीआई को लिखित शिकायत दी है। रिया ने सीबीआई को पत्र लिखकर डिंपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. रिया ने कहा है कि उनके खिलाफ झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाए गए। शिकायत में रिपब्लिक टीवी का भी नाम है।
इस पर सीबीआई ने डिंपल को चेतावनी देते हुए कहा, ऐसा कोई झूठ न बोले जिसके सबूत न हों। सीबीआई को दिए अपने बयान में डिंपल ने कहा कि उसने रिया-सुशांत को नहीं देखा, किसी और ने देखा था। वह सामने इसलिए नहीं आ रहा क्योंकि वह कंफर्टेबल नहीं है। डिंपल ने बताया कि उन्हें ये भी नहीं पता कि उस गवाह ने दोनों को कहां देखा।
रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि हम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सामने झूठे दावे करने वाले लोगों की एक सूची सीबीआई को भेजने वाले हैं। रिया ने मीडिया में उनके खिलाफ चल रहे दुष्प्रचार और झूठे दावों के लिए कोर्ट जाने का मन बना लिया है।