अमेरिकाः भगोड़े नीरव मोदी के भाई नेहल पर डायमंड कंपनी ने लगाया 19 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
Follow
आम मत | न्यूयॉर्क
भगोड़े हीरा व्यवसायी नीरव मोदी के भाई नेहल मोदी पर अमेरिका के न्यूयॉर्क में धोखाधड़ी का आरोप लगा। नेहल पर मल्टीलेयर्ड स्कीम के जरिए 2.6 मिलियन डॉलर यानी 19 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी का आरोप लगा है। यह आरोप दुनिया की सबसे बड़ी हीरा कंपनियों में से एक ने लगाया है।
दरअसल, नेहल पर मैनहट्टन की एक डायमंड होलसेल कंपनी से 19 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के हीरे लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट में ‘फर्स्ट डिग्री में बड़ी चोरी’ का आरोप लगा है। अब नेहल मोदी को न्यूयॉर्क के सुप्रीम कोर्ट में मुकदमे का सामना करना पड़ेगा। न्यूयॉर्क के कानूनों के तहत पहली डिग्री में बड़ी चोरी के अपराध से मतलब 1 मिलियन डॉलर से अधिक की चोरी है।
इस धोखाधड़ी की शुरुआत साल 2015 से होती है, जब नेहल मोदी ने एक कंपनी के साथ मिलकर फेक प्रेजेंटेशन करने के लिए करीब 2.6 मिलियन डॉलर के हीरे LLD डायमंड्स यूएसए से लिए थे।