अपराधप्रमुख खबरें
अटॉर्नी जनरल ने कुणाल कामरा पर लीगल एक्शन लेने के लिए दी सहमति
आम मत | नई दिल्ली
स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। पहले रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को जमानत मिलने के मामले में किए ट्वीट पर अवमानना की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं, अब चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) एसए बोबडे के लिए विवादास्पद ट्वीट करने पर कामरा के खिलाफ अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कानूनी एक्शन लेने के लिए सहमति दे दी।
वेणुगोपाल ने कामरा के खिलाफ न्यायिक अवमाननना प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति दे दी। उल्लेखनीय है कि पहले से ही अवमानना कार्रवाई का सामना कर रहे कुणाल अभी भी मानने को तैयार नहीं हैं।
उन्होंने बुधवार को मुख्य न्यायाधीश एस.ए. बोबडे को लेकर एक और ट्वीट किया, जिसके बाद अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कुणाल के खिलाफ अदालती कार्रवाई शुरू करने पर अपनी सहमति व्यक्त दे दी है।