हाथरस कांडः चश्मदीद ने कहा-पीड़िता चीख रही थी, पास खड़े थे मां-भाई
आम मत | हाथरस
हाथरस गैंगरेप मामले में लगातार नए मोड़ आ रहे हैं। कई लोगों ने घटना पर अलग-अलग बयान दिए हैं। इस कड़ी में एक टीवी चैनल पर उस व्यक्ति का बयान सामने आया है, जो उस समय घटनास्थल से चंद कदमों की दूरी पर मौजूद था। दूसरे शब्दों में उस व्यक्ति को पहला चश्मदीद गवाह भी कहा जा सकता है।
यह पूरा वाकया जिस खेत में हुआ उसके मालिक विक्रम सिंह ने यह बयान दिया। विक्रम सिंह के अनुसार, जिस समय घटना हुई, उस समय वह खेत पर ही था और चारा काट रहा था। लड़की के चीखने की आवाज सुनकर वह मौका स्थल पर पहुंचा। यहां लड़की का भाई और मां खड़े थे। पीड़िता जमीन पर पड़ी हुई थी और उसकी गर्दन पर चोट के निशान भी थे। पीड़िता की इस अवस्था को देखकर वह घबरा गया।
वह भाग कर लवकुश और उसकी मां को यह बताने और घटनास्थल पर चलने के लिए गया। वह जब वापस लौटा तो लड़की का भाई जा चुका था और मां वहीं खड़ी थी। उसके पहुंचने पर पीड़िता की मां ने कहा कि उसके बेटे को बुला लाए। वह पीड़िता के भाई के पास उसके घर पहुंचा तो भाई ने कहा कि पहले 4-5 लोगों को आ जाने दो उसके बाद वह चलेगा। इसके बाद वह घर चला गया और अन्य लोगों को इसकी जानकारी भी दी।