आम मत | कोलार
कर्नाटक के कोलार स्थित आईफोन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में शनिवार को कर्मचारियों ने तोड़फोड़ कर दी। पुलिस के मुताबिक, कर्मचारी सैलरी कम किए जाने से गुस्सा थे। यह प्लांट ताइवान की विस्ट्रॉन कॉर्पोरेशन चलाती है।
जानकारी के अनुसार, करीब दो हजार कर्मचारी नाइट शिफ्ट पूरी करने के बाद प्लांट से बाहर निकल रहे थे। अचानक वे तोड़फोड़ करने लगे। उन्होंने फर्नीचर और असेंबली यूनिट को नुकसान पहुंचाया। गाड़ियों में आग लगाने की भी कोशिश की। मामले में 132 लोगों को पकड़ा है। कोलार के डिस्ट्रिक्ट डिप्टी कमिश्नर सी. सत्यभामा ने बताया कि कर्मचारियों का एक गुट सैलरी न मिलने से भड़क गया।
मामले के अनुसार, कंपनी ने एक इंजीनियरिंग ग्रैजुएट को 21 हजार रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया था। लॉकडाउन के बाद सैलरी 16 हजार रुपए तक कर दी गई। इसके बाद कोरोना का हवाला देते हुए हाल के महीनों में इसे 12 हजार रुपए कर दिया गया। वहीं, नॉन इंजीनियरिंग ग्रैजुएट कर्मियों का वेतन 15 हजार से घटाकर 8 हजार कर दिया। इससे वर्कर्स में गुस्सा बढ़ रहा था।