आम मत | मुंबई
ड्रग कनेक्शन में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती गुरुवार को रिया सांताक्रूज पुलिस थाना हाजिरी के लिए पहुंची। बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को रिया को सशर्त जमानत दी थी। इसमें एक शर्त यह थी कि अगले 10 दिन तक रिया को नजदीकी थाने में सुबह 11 बजे हाजिरी देनी होगी। साथ ही, 6 माह तक प्रत्येक महीने के पहले सोमवार को एनसीबी के समक्ष भी पेश होना होगा। इसी कड़ी में रिया गुरुवार को हाजिरी देने के लिए सांताक्रूज पुलिस थाना पहुंची थी।
उल्लेखनीय है कि कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि रिया का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और इस बात की संभावना नहीं है कि जमानत पर बाहर रहने के दौरान वह जांच को प्रभावित कर सकती हैं या सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकती हैं।
एनसीबी ने रिया को मादक पदार्थ निरोधक एनडीपीएस कानून की सख्त धारा 27-ए के तहत आरोपी बनाया था। यह धारा मादक पदार्थ की तस्करी के लिए वित्त पोषण करना और शरण देने से संबंधित है।