अपराधप्रमुख खबरें

देशद्रोह मामले में कंगना-रंगोली को पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस ने भेजा समन

आम मत | मुंबई

मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री कंगना रनौत और बहन रंगोली से पूछताछ के लिए समन भेजा है। कंगना को 26 और रंगोली को 27 अक्टूबर को बुलाया गया है। कोर्ट के आदेश पर बांद्रा पुलिस थाना में दोनों के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया गया था। दोनों बहनें छोटे भाई की शादी में शामिल होने के लिए मनाली स्थित घर गई हुई हैं। फिलहाल वे हिमाचल प्रदेश के भांबला में हैं।

जानकारी के अनुसार, अगर उनके खिलाफ पुख्ता सबूत मिलते हैं तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। एक्ट्रेस पर हिंदू-मुस्लिम के नाम पर फूट डालने के आरोप लगे हैं। पिछले सप्ताह कंगना के खिलाफ तुमकुर (कर्नाटक) में भी एफआईआर हुई थी। उन पर किसानों का अपमान करने के आरोप लगे थे।

याचिकाकर्ता वकील साहिल अशरफ अली सैयद ने बांद्रा कोर्ट में दायर एक अर्जी में कहा था,”साहिल अशरफ अली सैयद ने अपनी अर्जी में कहा है, “कंगना रनोट पिछले कुछ महीनों से लगातार बॉलीवुड को नेपोटिज्म और फेवरेटिज्म का हब बताकर इसका अपमान कर रही हैं। अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर और टीवी इंटरव्यू के जरिए वे हिंदू और मुस्लिम कलाकारों के बीच फूट डाल रही हैं।”

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button