अपराधप्रमुख खबरेंराष्ट्रीय खबरें

ड्रग कनेक्शन में दीया मिर्जा का नाम आया सामने, NCB कर सकती है पूछताछ

आम मत | मुंबई

सुशांत सिंह मामले में आए ड्रग कनेक्शन में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस का नाम सामने आ चुका है। मंगलवार को मामले में दीया मिर्जा का नाम भी जुड़ चुका है। दीया अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की रडार पर हैं। उन्हें क भी भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। सोमवार को ही फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और नम्रता शिरोडकर का भी नाम ड्रग कनेक्शन में सामने आया था। मंगलवार को ही ड्रग कनेक्शन की जांच के दौरान एनसीबी को 40 साल की एक एक्ट्रेस के बारे में भी पता चला था।

ड्रग कनेक्शन में दीया मिर्जा का नाम आया सामने, NCB कर सकती है पूछताछ |
Diya Mirza

ड्रग कनेक्शन: ड्रग पैडलरों से पूछताछ के बाद हुआ दीया के नाम का खुलासा

सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार ड्रग्स पेडलर्स अनुज केशवानी और अंकुश से पूछताछ के बाद इस एक्ट्रेस के नाम का खुलासा हुआ। दीया की मैनेजर ड्रग्स की खेप उन तक पहुंचाती थी। मालूम हो कि साल 2019 में दीया के लिए खरीदी गई ड्रग्स की पुख्ता जानकारी और सबूत NCB के हाथ लगे हैं।

संबंधित स्टोरीज

सूत्रों के मुताबिक, बकायदा मैनेजर ने ड्रग्स पेडलर्स से एक से दो बार मीटिंग भी की थी। इसलिए आने वाले दिनों में पहले एक्ट्रेस की मैनेजर को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। इसके बाद इस एक्ट्रेस को भी NCB की पूछताछ का सामना करना पड़ सकता है।

Latest News पढ़ने और देखने के लिए अभी सब्सक्राइब करें
आममत हिन्दी समाचार पत्र

[newsletter_form type=”minimal” lists=”undefined” button_color=”#E74C3C”]

और पढ़ें