अपराधप्रमुख खबरेंराष्ट्रीय खबरें

गोवा से मुंबई लौटीं दीपिका-सारा, शनिवार को NCB करेगी पूछताछ

आम मत | मुंबई

सुशांत सिंह मामले में सामने आए ड्रग्स एंगल में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) दीपिका से शनिवार को पूछताछ करेगी। दीपिका के अलावा एनसीबी सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ करेगी। इन सभी को एनसीबी समन भेज चुकी है।

इसी कड़ी में दीपिका पति रणवीर सिंह के साथ गुरुवार रात गोवा से मुंबई पहुंची। इधर, एनसीबी का समन मिलने के बाद एक्ट्रेस सारा अली खान भी गोवा से मुंबई पहुंच गई। उनके साथ मां अमृता सिंह भी थी। सारा और दीपिका पिछले कुछ दिन से गोवा में शूटिंग कर रही थी। वहीं, एनसीबी दीपिका की मैनेजर करिश्मा से शुक्रवार को पूछताछ करेगी।

रणवीर ने एनसीबी को दीपिका के साथ रहने की लगाई अर्जी

सूत्रों के मुताबिक, रणवीर ने एनसीबी को अर्जी लगाई है कि वह पूछताछ के दौरान दीपिका के साथ रहना चाहते हैं। इसमें कहा गया कि उनकी पत्नी दीपिका को कभी-कभी घबराहट होती है। इसलिए उन्हें उनके साथ रहने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि वह कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं।

नियमों को जानते हैं कि वह जांच के समय मौजूद नहीं रह सकते, फिर भी एनसीबी कार्यालय के अंदर तक की अनुमति दी जानी चाहिए। हालांकि, उनकी इस अपील पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। इससे पहले, दीपिका ने एनसीबी के नोटिस के जवाब में कहा कि वह पूछताछ में शामिल होंगी और जांच में सहयोग करेंगी।

और पढ़ें