अपराधप्रमुख खबरें

कर्नाटकः कोर्ट के कंगना के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश

आम मत | बेंगलुरू

एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ किसानों का अपमान करने के मामले में कर्नाटक की कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया। कर्नाटक की तुमकुर कोर्ट ने कंगना रनौत के खिलाफ क्यथसांद्रा पुलिस स्टेशन को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। रमेश नाइल एल ने कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायतकर्ता का कहना है कि कंगना ने किसानों का अपमान किया है। उल्लेखनीय है कि किसानों के कृषि संबंधी बिल को लेकर प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया था कि किसानों को गुमराह किया जा रहा है।

इसे कंगना ने रीट्वीट किया और लिखा प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे ग़लतफ़हमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की ऐक्टिंग करे, नासमझने की एक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फ़र्क़ पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं CAA से एक भी इंसान की सिटिज़ेन्शिप नहीं गई, मगर इन्होंने ख़ून की नदियां बहा दी।” कंगना के ट्वीट पर उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी थी और उन्होंने पिछले ट्वीट पर सफाई भी दी थी।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button