अपराधप्रमुख खबरें

कंगना-रंगोली के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज, जल्द भेजा जाएगा समन

आम मत | मुंबई

बेवजह बयानबाजी के लिए प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना रनौत को इस बार ऐसा करना महंगा पड़ गया। कंगना और उनकी बहन रंगोली के खिलाफ मुंबई पुलिस ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में देशद्रोह का मामला दर्ज किया है। एक-दो दिनों में कंगना और रंगोली को पूछताछ के लिए समन भेजा जाएगा।

मामले में कोर्ट में याचिका दायर कर कंगना के ट्वीट को भड़काऊ बताते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी। बांद्रा कोर्ट में इस याचिका को मुन्ना वराली और साहिल अशरफ सैयद ने दायिर की है। याचिका में कहा गया कि कंगना रणौत अपने ट्वीट के जरिए बॉलीवुड में हिंदू-मुस्लिम समुदाय में झगड़ा कराने की कोशिश करती हैं।

याचिकाकर्ताओं का कहना है कि कंगना के बयानों और उनके ट्वीट के जरिए दोनों समुदाय के बीच नफरत बढ़ती है। इस याचिका में यह भी कहा गया कि कंगना लगातार बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। वह बॉलीवुड को नेपोटिज्म और फेवेरिज्म का अड्डा बता रही हैं।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button