News

एप्पल का अपडेट iOS, Car Key फीचर से अनलॉक होगी गाड़ी

आम मत | कैलिफॉर्निया | मुंबई

अगर आप आईफोन यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। विख्यात मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल ने आईफोन के लिए iOS (आईओएस) का अपडेट वर्जन जारी किया है। अब आईफोन यूजर नए iOS 13.6 को अपडेट कर सकते हैं। इस वर्जन में एप्पल ने कार की (Car Key) सपोर्ट का फीचर दिया है।

साथ ही, एप्पल न्यूज प्लस (Apple News+ ) ऑडियो भी इसका नया फीचर है। एप्पल न्यूज प्लस का फीचर फिलहाल कुछ ही देशों में मिलेगा। अपडेट वर्जन में हेल्थ में भी नए फीचर्स जोड़कर उसे इंप्रूव किया गया है। आईफोन के आईओएस 13.6 में दिए गए Car Key फीचर के जरिए आपका मोबाइल ही डिजिटल चाबी बन जाएगा। आप मोबाइल के जरिए ही कार को लॉक-अनलॉक कर सकते हैं। साथ ही, दूसरे व्यक्ति क साथ भी इस डिजिटल चाबी (Digital Key) को शेयर कर सकते हैं। हालांकि, आईफोन का यह फीचर फिलहाल बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज की कारों में ही इस्तेमाल हो सकेगा।

माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई अन्य कार कंपनियां भी एप्पल Car Key को सपोर्ट दे दें। अगर बात करें Apple News+ की तो यह अभी अमेरिका में ही ऑडियो ब्रीफिंग वाला अपडेट मिल पाएगा। आईओएस के नए वर्जन को इंस्टॉल करने के लिए आईफोन की सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद जनरल ऑप्शन में जाएं, वहां सॉफ्टवेयर अपडेट के ऑप्शन को क्लिक करें। इसके बाद वाईफाई के जरिए अपने आईओएस को अपडेट कर सकते हैं। साथ ही, अधिक जानकारी भी पा सकेंगे।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button