News

Amazon Great Indian Festival Sale: कौड़ियों में खरीदें IPhone 12; जानें पूरी डील के बारें में

Amazon पर अभी Great Indian Festival Sale चल रही है. कंपनी ने फोन पर और भी ज्यादा डिस्काउंट देने के लिए Extra Happiness Days की घोषणा की है. ये सेल 16 अक्टूबर तक चलेगी. इससे आप काफी कम कीमत पर नया फोन Amazon से खरीद सकते हैं.

Great Indian Festival Sale Buy IPhone 12 Amazon Extra Happiness Days IPhone 12 Deal
Amazon Great Indian Festival Sale: कौड़ियों में खरीदें IPhone 12; जानें पूरी डील के बारें में 10

Great Indian Festival Sale – Iphone 12 Deal

इस सेल (Great Indian Festival Sale) में iPhone 12 पर भी छूट दी जा रही है. सेल के दौरान iPhone 12 को लगभग 20 हजार रुपये में बेचा जा रहा है. हालांकि, इसके लिए आपको एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाना पड़ेगा. iPhone 12 के सभी स्टोरेज वैरिएंट पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Amazon Extra Happiness Days – Buy IPhone 12 Best Deal

लेकिन, हम यहां पर इसके बेस मॉडल की बात कर रहे हैं. iPhone 12 के बेस मॉडल को Amazon Extra Happiness Days सेल के दौरान 25 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है. इस फोन पर मिलने वाली पूरी डील के बारे में यहां पर बता रहे हैं. इससे आप काफी सस्ते में आईफोन 12 खरीद सकते हैं. Amazon पर iPhone 12 को 47,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. ये कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए है. बेस वैरिएंट 64GB की इंटरल मेमोरी दी गई है.

इसके अलावा इस पर बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इस फोन पर 1250 रुपये तक की छूट ICICI बैंक के कार्ड के साथ दी जा रही है. इसके अलावा Axis बैंक और सिटी बैंक के कार्ड पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

आप फोन की कीमत और भी ज्यादा कम एक्सचेंज ऑफर का फायदा लेकर कर सकते हैं. कंपनी इस पर 25 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है. इससे फोन की कीमत कम होकर 21,749 रुपये हो जाती है. इसमें बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर दोनों शामिल हैं. एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन पर भी डिपेंड करती है. आपको बता दें कि iPhone 12 5G टेक्नोलॉजी पर काम करती है. यानी इसमें आप आसानी से 5G सर्विस का यूज कर सकते हैं. ऐसे में आप इस फोन के साथ जा सकते हैं. 

हमें खबरों को और बेहतर करने में मदद करें

[formidable id=”2″]

Follow Us for Latest News Updates

और पढ़ें