लॉकडाउन में देसी डेटिंग ऐप के 10 लाख यूजर्स बढ़े, कुल यूजर्स 1 करोड़
आम मत | मुंबई
लॉकडाउन भले ही प्रेमियों के लिए आफत बन गया था। वे एक-दूसरे से मिल नहीं पा रहे थे, वे सिर्फ चैटिंग या फोन के जरिए ही टच में रहे। वहीं, कुछ डेटिंग साइट्स के जरिए कई नए जोड़े भी बने। लॉकडाउन के दौरान देसी डेटिंग ऐप पर यूजर्स की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ी। एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, देसी डेटिंग ऐप QuackQuack ने सोमवार को ऐलान किया कि उसके प्लेटफॉर्म ने एक करोड़ भारतीय यूजर के आंकड़े को पार कर लिया है।
यह भी पढ़ेंः जानिए Samsung के Galaxy Note20, Note20 Ultra 5G की कीमत
कंपनी के मुताबिक QuackQuack प्लेटफॉर्म पर लॉकडाउन के दौरान पिछले 2 माह में करीब 10 लाख नए यूजर्स मिले हैं। तालाबंदी के दौर में प्रतिदिन तकरीबन 10 लाख लोगों ने इस प्लेटफॉर्म पर एक-दूसरे की प्रोफाइल को लाइक किया।
वहीं, प्रतिदिन 30 लाख लोगों ने प्रोफाइल विजिट भी किया। डेटिंग ऐप के फाउंडर रवि मित्तल ने कहा कि उन्होंने ये ऐप देश के सिंगल लोगों के लिए शुरू की थी। इस समय इसके एक करोड़ से अधिक यूजर हो चुके हैं।
ऐप की पिछली रिपोर्टस के मुताबिक, प्लेटफॉर्म पर प्रतिदिन 3.50-5 लाख चैट होती थी। इस डेटिंग ऐप की शुरुआत वर्ष 2010 मे हुई थी। लॉकडाउन के दौरान इस में कुछ खास फीचर्स जोड़े गए थे। इससे यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।