आम मत | बेरुत
इजरायल और सीरिया के पड़ोसी देश लेबनान की राजधानी बेरुत मंगलवार को एक धमाके से दहल उठी। धमाके का वीडियो वायरल हो चुका है। हादसे में करीब 4 हजार लोग घायल हो गए। वहीं, 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की भी खबर है।
एक समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक, धमाका बंदरगाह स्थित एक गोदाम में हुआ। गोदाम में जहाज से जब्त 2750 टन विस्फोटक रखा हुआ था। विस्फोट से तकरीबन 3 किलो टन टीएनटी (TNT) एनर्जी पैदा हुई।
यह एनर्जी जापान के हिरोशिमा में परमाणु बम विस्फोट के पांचवें हिस्से के बराबर था। धमाके की आवाज 200 किमी दूर तक सुनाई दी। लेबनान सरकार का कहना है कि 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट वर्ष 2014 से ही बंदरगाह पर रखा था।
घटना के चलते देश में 2 सप्ताह की इमरजेंसी का ऐलान किया गया है। लेबनान के प्रधानमंत्री हसन डिआब ने कहा कि घटना के जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी होगी। हादसे के बाद अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और इजरायल ने मदद की पेशकश की है।