IG Ajmer News: राजस्थान में अजमेर रेंज की नवनियुक्त पुलिस महानिरीक्षक लता मनोजकुमार (Ajmer IG Name 2023 -Lata Manoj Kumar) ने आज अजमेर कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया। अजमेर आईजी लता मनोजकुमार ने मीडिया से कहा कि पुलिस की प्राथमिकता ..अपराधियों में डर, आमजन में विश्वास ष् के लिये टीमवर्क के साथ सुदृढ़ता से ,सुदृढ़ता के साथ काम किया जायेगा।
राजस्थान
-
-
PM Modi Rajasthan Visit: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अजमेर दौरे में बहुचर्चित पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय परियोजना बनाने की घोषणा नहीं होने तथा प्रदेश के लिये कोई सौगात नहीं दिये जाने पर उनके दौरे को निराशाजनक करार देते हुए इसे राज्य की जनता के साथ विश्वासघात बताया है।
- राजस्थानNewsराजनीति खबरें
मोदी का महा जनसंपर्क अभियान हुआ फ्लॉप शो: राठौड
by Kumar Arvindby Kumar ArvindPM Modi Rally: राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने आज अजमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महा जनसंपर्क अभियान को फ्लॉप शो करार दिया है। अजमेर दौरे पर आए श्री राठौड़ ने खादिम टूरिस्ट बंगलो में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि मोदी ने अजमेर प्रवास के दौरान प्रदेश एवं अजमेर की जनता को निराश किया है।
- प्रमुख खबरेंNewsराजनीति खबरेंराजस्थान
PM Modi Rally in Ajmer: गारंटी देना कांग्रेस की पुरानी आदत
by Harish Guptaby Harish GuptaPM Modi Rally in Ajmer: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर गांरटी देना उसकी पुरानी आदत और सिर्फ झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने केवल गारंटी देकर गरीबों के साथ विश्वासघात किया है जबकि केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के पिछले नौ साल देशवासियो की सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहे है और आज पूरी दुनिया में भारत का यशगान हो रहा है। श्री मोदी उनकी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर (9 Years of BJP Government) आज यहां आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
-
Sachin Pilot News: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि वह प्रदेश के नौजवान की बात उठाते रहेंगे और अपनी बात पर कायम रहेंगे। श्री पायलट ने अपने टोंक जिले के दौरे के दौरान आयोजित कार्यक्रमों के दौरान आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि जो नेता, जनप्रतिनिधि अपनी बात पर अडिग रहते है, कायम रहते है, वो ही जनता के दिलों-दिमाग पर अपनी छाप छोड़कर जाते है।
-
Zero Electricity Bill: जन भावना को देखते हुए, महंगाई राहत शिविर से मिले जनता के फीडबैक के बाद आज रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिजली के बिल में गरीब और मध्यम वर्ग को बड़ी रहत दी। मुख्यमंत्री ने बिजली के बिलों में लगने वाले फ्यूल सरचार्ज में छूट देने के साथ साथ स्थाई शुल्क और अन्य चार्जेज में भी बड़ी छूट की घोषणा की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने १०० यूनिट तक बिजली के उपभोग पर बिजली का बिल जीरो करने की भी घोषणा की। संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार हैं :-
- राजस्थानNews
प्रधानमंत्री मोदी के अजमेर आने की खुशी में लोगों ने हाथों पर बनवाये टैटू
by Harish Guptaby Harish GuptaPM Modi Visit Ajmer: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अजमेर दौरे को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और खुशी जताने के लिए लोग हाथों पर मोदी का टैटू बनवाया है।
- राज्यNewsराजस्थान
कोटा जिले के 1138 वरिष्ठ नागरिक जायेंगे तीर्थ यात्रा पर
by Pawan Kumarby Pawan KumarSenior Citizen Pilgrimage Scheme Rajasthan: राजस्थान में कोटा जिले के 1138 वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा का मौका मिलने वाला है। इनमें से 1024 वरिष्ठ नागरिक रेल के जबकि 114 यात्री हवाई सेवा के माध्यम से तीर्थ यात्रा कर सकेंगे। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में बुधवार को जिला कलक्टर ओ पी बुनकर की अध्यक्षता में यात्रियों की लॉटरी निकाली गई जिसमें 1138 यात्रियों की मुख्य सूची तथा प्रतीक्षा एवं अतिरिक्त प्रतीक्षा सूची जारी की गई।
-
नसीराबाद बंद का ऐलान: राजस्थान में सीएम गहलोत द्वारा अजमेर के नसीराबाद को नव घोषित केकड़ी जिले में स्थानांतरित करने के विरोध में नसीराबाद शहर 29 मई को बंद रहेगा। नसीराबाद नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष शारदा मित्तलवाल के नेतृत्व में विभिन्न व्यापारिक और सामाजिक संगठनों ने बंद का समर्थन किया है।
- राजस्थानNewsराजनीति खबरेंराज्य
जयपुर जिले के 10 लाख से ज्यादा परिवारों को जारी हुए 40 लाख से ज्यादा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड
by Harish Guptaby Harish GuptaMahangai Rahat Camp Jaipur: राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत शिविर में महज 29 दिनों में जयपुर जिले के 10 लाख से ज्यादा परिवारों को 40 लाख से ज्यादा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड (Mukhyamantri Guarantee Card) जारी किये जा चुके हैं।