राष्ट्रीय खबरेंविशेष

कुलगाम में जैश कमांडर सहित सुरक्षा बलों ने 3 आतंकी किए ढेर

आम मत | श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को तीन आतंकियों को मार गिराया। इस दौरान सेना के तीन जवान भी घायल हुए। जानकारी के अनुसार, कुलगाम जिले के नागनाड़ चिम्मर क्षेत्र में सुरक्षा बलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इस पर टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। खुद को घिरा पाकर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने तीन को मार गिराया।

मारे गए आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर वालिद भाई भी शामिल है। वह आईईडी विशेषज्ञ था। वालिद डेढ़ साल से क्षेत्र में सक्रिय था। वहीं, मारे गए दो अन्य आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है।

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजी) दिलबाग सिंह के अनुसार, पिछले दो माह में हुई चार मुठभेड़ों में वालिद बच निकलने में कामयाब रहा था। आतंकियों से सुरक्षा बलों की टीम को बड़ी संख्या में गोला-बारूद मिला है। माना जा रहा है कि ये आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। अन्य आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

मारे गए आतंकियों की पहचान के लिए स्थानीय लोगों से संपर्क किया गया है। अगर कोई पहचान करते हुए उन्हें परिजन बताता है तो उसे आतंकियों को दफनाए जाने के मौके पर शामिल होने दिया जाएगा।

केरन सेक्टर में गुरुवार को मारा गया था एक आतंकी

उत्तरी कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा के केरन सेक्टर से घुसपैठ करते एक आतंकी को गुरुवार को सेना ने मार गिराया था। केरन इलाके में सेना के जवानों ने 3-4 आतंकियों के दल को घुसपैठ करते पाया था। इस पर आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा। आतंकियों ने सेना के जवानों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया। अन्य आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।

और पढ़ें