आम मत | नई दिल्ली
जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (DRDA) ने ग्राम रोजगार सेवक के 91 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक कैंडिडेट इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन प्रोसेस 24 अप्रैल तक जारी रहेगी। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए उड़ीसा के सुबर्णपुर और कलाहांडी में नियुक्ति की जाएगी।
- पदों की संख्या- 91
- सुबर्णपुर- 25
- कलाहांडी- 66
योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने चाहिए। साथ ही कैंडिडेट के पास ‘O’ लेवल सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल तय की गई है। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
वेतनमान
इन पदों के लिए सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को हर महीने 7000 रुपए दिए जाएंगे।
DRDA: सिलेक्शन प्रोसेस
आवेदन करने वाले कैंडिडेट का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक कैंडिडेट्स के प्रारूप में एप्लीकेशन फॉर्म भरकर नीचे दिए पते पर भेज सकते हैं-
सुबर्णपुर
सुभानपुर परियोजना, निदेशक DRDA, सुबर्णपुर उड़ीसा
कलाहांडी
परियोजना निदेशक, जिला ग्रामीण विकास एजेंसी, कालाहांडी, AT/ PO/ जिला – कलाहांडी, पिन – 766001