करिअरप्रमुख खबरें

दिल्लीः रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी शुरू

आम मत | नई दिल्ली

रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप विश्वविद्यालय खोलने जा रही है। इसके तहत युवाओं को सिर्फ पढ़ाई नहीं कराई जाएगी, बल्कि उन्हें व्यवसाय के लिए तैयार किया जाएगा। इस यूनिवर्सिटी के लिए कुछ महीने पहले दिल्ली विधानसभा में बिल पास किया गया था। यूनिवर्सिटी का पहला सत्र अगले साल शुरू होगा।

खास बात ये है कि कंपनियों से परामर्श के आधार पर और उद्योग की मांग के अनुरूप पाठ्यक्रम तय होगा। दिल्ली की पहली स्किल यूनिवर्सिटी में छात्रों को स्किल्ड बनाने के मकसद उन्हें ट्रेनिंग कराई जाएगी, जो छात्र बिजनेस करना चाहेंगे वो बिजनेस कर सकेंगे।

सीएम केजरीवाल ने की घोषणा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि सोमवार से दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी की शुरुआत हो गई, जिसके बोर्ड में मेम्बर और वाइस चांसलर नियुक्त हो गए। केजरीवाल ने कहा कि इस यूनिवर्सिटी की एक ही सोच होगी कि पढ़ाई के बाद बच्चे को जॉब मिले या बच्चा बिजनेस करे। इस यूनिवर्सिटी के बोर्ड मेम्बर्स का चयन कर लिया और सोमवार को बोर्ड की पहली बैठक हुई है।

निहारिका वोहरा बनाई गईं वाइस चांसलर

IIM की प्रोफेसर रहीं निहारिका वोहरा यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर बनाई गई हैं. जिनका 20 साल का पढ़ाने का अनुभव है। बोर्ड के मेंबर भी अनुभवी और अपने क्षेत्र के जाने माने लोगों को बनाया गया है। बोर्ड मेम्बर में डॉक्टर प्रमथ राज सिन्हा, प्रमोद भसीन जिन्होंने जैनपेक शुरू किया, संजीव बिकचंदानी जिन्होंने naukri.com शुरू किया, श्रीकांत शास्त्री, जी श्रीनिवासन को शामिल किया गया है।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button