एजुकेशनक्षेत्रीय खबरें

पश्चिम बंगालः अगले साल 10वीं-12वीं के छात्र बिना परीक्षा दिए हो जाएंगे पास

आम मत | कोलकाता

पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया। वर्ष 2021 में 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी बिना परीक्षा दिए पास कर दिए जाएंगे। राज्य के शिक्षा विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए। सीएम ममता ने कहा कि सभी छात्रों को जस्ट पास माना जाएगा।

वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार नवंबर के अंतिम सप्ताह से स्कूल खोल सकती है। पश्चिम बंगाल की लोकल ट्रेनों में लोग कोरोना बचाव संबंधी नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। इसे लेकर चिकित्सकों ने चिंता जताई है।

चिकित्सकों ने  चेतावनी देते हुए कहा कि इसी तरह चलते रहा, तो महामारी विकराल रूप ले सकती है। इधर, गुजरात सरकार ने 23 नवंबर से स्कूल-कॉलेज खोलने की अनुमति दे दी। हालांकि, स्कूल-कॉलेज जाने की अनिवार्यता नहीं होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button