संपादकीयक्षेत्रीय खबरेंराजनीति खबरें
आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को नौकरी और 5 लाख मुआवजा देगी पंजाब सरकार
आम मत | चंडीगढ़
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को किसान आंदोलन में मारे गए किसानों को लेकर बड़ी घोषणा की। सीएम कैप्टन सिंह ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली में जारी किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 5-5 लाख रुपए मुआवजे में दिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों और सरकार की बातचीत अब तक बेनतीजा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को चिंता जताई है। हालांकि सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जल्द ही यह गतिरोध समाप्त होगा।