संपादकीयअपराधराष्ट्रीय खबरें

महाराष्ट्र: भंडारा के अस्पताल में लगी आग, 10 नवजात की मौत, सीएम उद्धव ने दिए जांच के आदेश

आम मत | मुंबई

महाराष्ट्र के भंडारा स्थित एक सरकारी अस्पताल के सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट में शनिवार को आग लगने से 10 नवजात की मौत हो गई। इन बच्चों की उम्र एक दिन से लेकर 3 महीने तक बताई जा रही है। हादसे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से बात की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर और पुलिस कप्तान से भी बात की। उद्धव ठाकरे ने जांच के आदेश भी दिए हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य नेताओं ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘महाराष्ट्र के भंडारा में हुए अग्नि हादसे में शिशुओं की असामयिक मृत्यु से मुझे गहरा दुख हुआ है। इस ह्रदय विदारक घटना में अपनी संतानों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।’

महाराष्ट्र: भंडारा के अस्पताल में लगी आग, 10 नवजात की मौत, सीएम उद्धव ने दिए जांच के आदेश | bhandara fire 1
महाराष्ट्र: भंडारा के अस्पताल में लगी आग, 10 नवजात की मौत, सीएम उद्धव ने दिए जांच के आदेश 6

पीएम ने ट्वीट किया, ‘महाराष्ट्र के भंडारा में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। हमने कई बहुमूल्य नौजवान जिंदगियों को खो दिया। मेरे विचार सभी शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। उम्मीद है कि घायल जल्द से जल्द ठीक होंगे।’ वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य सरकार से मृतकों और घायलों के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने की अपील की।

सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में मौजूद थे कुल 17 बच्चे

जिला सिविल सर्जन प्रमोद खंडाते ने बताया कि भंडारा जिला अस्पताल में शुक्रवार देर रात एक बजकर 30 मिनट के आसपास आग लगी। सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में कुल 17 बच्चे मौजूद थे, इनमें 10 को नहीं बचाया जा सका। ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने दरवाजा खोला और कमरे में चारों तरफ धुआं देखा, तो उन्होंने तुरंत अस्पताल के अधिकारियों को बताया। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने अस्पताल में लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। आग लगने की वजह अभी पूरी तरह साफ नहीं हो सकी है लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी।

और पढ़ें