संपादकीय

राजस्थानः दिवंगत पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी के परिवार के 4 सदस्यों ने की खुदकुशी

आम मत | जयपुर

राजस्थान भाजपा के दिवंगत पूर्व अध्यक्ष मदनलाल सैनी के परिवार के 4 सदस्यों ने सीकर में आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, इन चारों सदस्यों ने परिवार में जवान बेटे की मौत के कारण मानसिक अवसाद के कारण यह कदम उठाया। मृतकों में हनुमान प्रसाद सैनी, उनकी पत्नी तारा और दो बेटियां अनु एवं पूजा हैं। इन्होंने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली।

हनुमान प्रसाद दिवंगत मदनलाल सैनी के सगे भाई के बेटे थे। हनुमान प्रसाद द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में कहा गया कि उनके बेटे की मौत के बाद वे लोग जी नहीं पा रहे थे। घटना की खबर मिलने के बाद सीकर जिले में उद्योग नगर पुलिस मौके पर पहुंची। चारों शवों को जिले के श्री कल्याण राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

उल्लेखनीय है कि हनुमान प्रसाद के 18 वर्षीय बेटे की मौत गत वर्ष सितंबर में हो गई थी। सीकर के पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप भी घटनास्थल पर पहुंचे। इस घटना से पूरे इलाके में दुख फैला हुआ है।

[formidable id=”2″]

और पढ़ें