कोरोना अपडेटराजनीति खबरें

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का वैक्सीन लगाने से इनकार, कहा-भाजपा की वैक्सीन पर भरोसा नहीं

आम मत | लखनऊ

देश में शनिवार को कोरोना वैक्सीन का ड्राय रन चल रहा है। वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वैक्सीनेशन कराने से मना कर दिया। अखिलेश ने कहा कि मुझे बीजेपी की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है। वहीं उनके इस बयान पर बीजेपी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।

अखिलेश के बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को वैक्सीन पर भरोसा नहीं और उत्तर प्रदेश वासियों को उन पर भरोसा नहीं है। वैक्सीन पर सवाल उठाना वैज्ञानिकों का अपमान है, उन्हें इसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए। वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी निशाना साधा।

https://twitter.com/kpmaurya1/status/1345316152608579585?s=20

उन्होंने कहा कि “पीएम मोदी ने जान है तो जहान है की बात कही है। वैक्सीन के लिए दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने रात दिन इसलिए एक करा कि कम से कम जानें जाएं। अखिलेश अपनी डूबती राजनीति बचाने के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बयानबाज़ी कर रहे हैं।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button