राजस्थान सरकार का फैसला, 18 से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, गाइडलाइन जारी
आम मत | जयपुर
कोरोना के कारण 9 महीने से अधिक समय से स्कूल-कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद पड़े हैं। कई राज्यों में इन्हें खोलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस कड़ी में राजस्थान सरकार ने भी इन्हें खोलने का निर्णय कर लिया है। गहलोत सरकार ने मंगलवार को 18 जनवरी से स्कूल-कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान खोलने के आदेश दे दिए हैं।
साथ ही, वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के कारण मेडिकल कॉलेज, डेन्टल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल कॉलेज 11 जनवरी से खोलने के भी निर्देश दिए। हालांकि, स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा तक, कॉलेज-यूनिवर्सिटी में अंतिम वर्ष की कक्षाओं को खोलने की ही अनुमति दी हई है। इन सभी शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक कक्षा में कुल क्षमता का 50 प्रतिशत उपस्थिति प्रथम दिन और शेष 50 प्रतिशत उपस्थिति दूसरे दिन रहेगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए समीक्षा बैठक लेते हुए कहा कि राज्य में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। कई जिलों में एक भी नया संक्रमित नहीं मिलने और अन्य जिलों में भी स्थिति काबू में होने के कारण शैक्षणिक संस्थान खोलने के का निर्णय लिया गया।
उन्होंने कहा कि नए स्ट्रेन के कारण इंग्लैंड में जिस तरह की भयावह स्थिति पैदा हो गई है और वहां फिर लॉकडाउन लगाना पड़ा है। उससे सबक लेते हुए हमें विशेष एहतियात बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि नये स्ट्रेन को लेकर प्रदेश की ओर से केंद्र सरकार को आवश्यक सुझाव जल्द भेजे जाएं।