कोरोना अपडेटकोरोना अपडेट

अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी

आम मत | नई दिल्ली

देश में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अब तक देश में 11 लाख 94 हजार से अधिक पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं, 28,770 लोग वायरस से मर चुके हैं। इंटरनेशनल फ्लाइट से आने वाले सभी पैसेंजरों के लिए मंगलवार को गाइड लाइन जारी की।

इस गाइडलाइन के अनुसार, इंटरनेशनल फ्लाइट से दिल्ली पहुंचने वाले यात्रियों को 7 दिन इंस्टीट्यूशनल क्वॉरंटाइन और 7 दिन होम क्वॉरंटाइन रहना होगा। इसका खर्चा यात्रियों को ही उठाना होगा।

ऐसे में अगर यात्री दिल्ली-एनसीआर में रुकने का फैसला करता है तो उसे अनिवार्य रूप से हेल्थ स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। इसमें एयरपोर्ट हेल्थ अधिकारियों द्वारा की जाने वाली प्राइमरी स्क्रीनिंग भी शामिल है।इसी के बाद यात्रियों को क्वारैंटाइन किए जाने वाली जगह भेजे जाने की इजाजत मिलेगी।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button