कोरोना अपडेटकोरोना अपडेटराष्ट्रीय खबरेंविज्ञानस्वास्थ्य

एम्स दिल्ली में COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल, 2-3 महीनों में आएंगे परिणाम

आम मत | नई दिल्ली

कोरोना से जंग में भारत में दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में स्वदेशी वैक्सीन (COVAXIN) पर ह्यूमन ट्रायल शुरू होने वाला है। एम्स दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने सोमवार को बताया कि कोरोना वैक्सीन के फेज वन के बाद दिल्ली में फेज दो का ट्रायल किया जाएगा। अब तक 1800 वॉलिंटियर्स रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।

ट्रायल में 18-55 आयु वर्ग के स्वस्थ लोगों ट्रायल के लिए चुना जाएगा। सबसे पहले 1125 सैंपल लिए जाएंगे। पहले फेज में 375 लोगों पर कोवाक्सीन का ट्रायल होगा। इसके बाद फेज दो में 12-65 आयु वर्ग के स्वस्थ लोगों पर इसका ट्रायल होगा।

डॉ. गुलेरिया ने बताया कि वैक्सीन के ट्रायल के दौरान लोगों को कई डोज दिए जाएंगे। इसे कंट्रोल सिचुएशन में दिया जाएगा। इसे प्लेसबो कहा जाता है। इसके बाद इन सभी लोगों की निगरानी यह देखने के लिए की जाएगी कि इन्हें कोई साइड इफेक्ट तो नहीं हुआ है। इसका डेटा तैयार किया जाएगा। अगर सब सही और सुरक्षित रहा तो डोज की मात्रा को बढ़ाया जाएगा।

शुरुआत में 3 एमजी और 6 एमदी डोज ही दी जाएगी। दो-तीन महीनों में फेज के परिणाम आने के बाद वॉलिंटियर्स में एंटी बॉडीज विकसित होने ना होने की जांच की जाएगी। इस स्वदेशी वैक्सीन के ट्रायल के लिए महिला-पुरुष दोनों का चयन होगा। हालांकि, ट्रायल के समय महिला प्रेग्नेंट नहीं होनी चाहिए।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button