कोरोना अपडेटप्रमुख खबरेंराष्ट्रीय खबरें
जनवरी से शुरू हो सकती है कोरोना के वैक्सीनेशन की प्रक्रियाः डॉ. हर्षवर्धन
आम मत | नई दिल्ली
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने रविवार को कहा कि जनवरी से कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, ”मुझे व्यक्तिगत रूप से महसूस हो रहा है कि जनवरी के किसी हफ्ते में वैक्सीन का पहला डोज दे दिया जाएगा। हम इस स्थिति में पहुंच चुके हैं। हालांकि हमारी पहली प्राथमिकता है कि वैक्सीन सुरक्षित और इफेक्टिव रहे। इसके साथ हम किसी भी तरह का समझौता नहीं कर सकते हैं।”
भारत में अब तक 16.11 करोड़ जांच
कोरोना टेस्टिंग के मामले में भारत अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश हो गया है। अब तक यहां 16.11 करोड़ यानी देश की 138 करोड़ की आबादी में 11.62% लोगों की जांच हो चुकी है। इस मामले में अब तक चीन दूसरे नंबर पर था। यहां 16 करोड़ लोगों की जांच हुई है। अमेरिका में सबसे ज्यादा 23 करोड़ लोगों की जांच हो चुकी है।