आम मत | शिमला
कोरोना की रोकथाम के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने कमर कस ली है। इस कड़ी में संक्रमितों की पहचान के लिए 25 से 27 नवंबर तक डोर टू डोर सर्वे किया जाएगा। इसके लिए 800 टीमों का गठन किया गया है, हर टीम में 2 सदस्य होंगे।
साथ ही, टीबी, कुष्ट, शुगर और हाई ब्लड प्रेशर के रोगियों की भी पहचान की जाएगी। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के थोरांग गांव के 42 निवासियों में से एक को छोड़कर बाकी सभी संक्रमित पाए गए। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते शिमला जिले में प्रशासन ने रविवार को सभी बाजार बंद रखने के निर्देश दिए थे।