कोरोना अपडेटक्षेत्रीय खबरें

गुजरातः मास्क नहीं लगाने पर 5 माह में वसूला गया 78 करोड़ रुपए जुर्माना

आम मत | अहमदाबाद

गुजरात के अहमदाबाद में लागू हुए 57 घंटे का कर्फ्यू सोमवार सुबह खत्म होने जा रहा है। वहीं, वडोदरा, राजकोट और सूरत में भी दो दिन का कर्फ्यू है। गुजरात में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य है। ऐसा ना करने वालों पर जुर्माना का भी प्रावधान है। 15 जून से राज्य में मास्क के बगैर घूमने वाले लोगों का चालान किया जा रहा है।

प्रदेश में अब तक 26 लाख से ज्यादा लोगों से 78 करोड़ रुपए जुर्माना के रूप में वसूला जा चुका है। ये कमाई गुजरात में स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की सालाना कमाई से ज्यादा है। स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी के लोकार्पण के बाद से एक साल (31 अक्टूबर 2018 से 30 अक्टूबर 2019) में 63.50 करोड़ की ही कमाई हुई है।

जानकारी के अनुसार, कोरोना से बचाव के लिए सरकार सस्ते दामों में मास्क मुहैया करा रही है। अमूल मिल्क पार्लर में 5 मास्क का पैकेट महज 10 रुपए में उपलब्ध है। इसके बावजूद लोग मास्क खरीदने और पहनने को तैयार नहीं है। गुजरात में मास्क ना पहनने पर एक हजार रुपए का जुर्माना है।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button