कोरोना अपडेटक्षेत्रीय खबरें

राजस्थानः सभी जिलों में धारा 144 लागू करने के निर्देश, कोरोना के बढ़े केस

आम मत | जयपुर

राजस्थान में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए अशोक गहलोत सरकार ऐहतियात बरत रही है। इसी कड़ी में शनिवार 21 नवंबर से प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। प्रदेश में गुरुवार को एक दिन में सर्वाधिक 2549 केस मिलने के कारण राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है।


प्रदेश के गृह विभाग ने सभी जिला कलेक्टर समेत जयपुर और जोधपुर पुलिस कमिश्नर को एक पत्र में परामर्श देते हुए लिखा है कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए 21 नवंबर से जिलों में धारा 144 लागू करें और सख्ती से इसको पालन करवाएं। प्रदेश में ये आंकड़े और सख्ती कोरोना की दूसरी लहर आने के साफ संकेत दे रहे है।

और पढ़ें