अपराधक्षेत्रीय खबरें

आसाराम की फरियाद- 80 साल का वृद्ध हूं, कोर्ट जमानत याचिका पर सुनवाई को राजी

आम मत | जोधपुर

नाबालिग से बलात्कार के मामले में जोधपुर जेल में बंद आसाराम की जमानत याचिका पर जनवरी में सुनवाई होगी। आसाराम ने याचिका में कहा कि वह 80 साल का वृद्ध है और वर्ष 2013 से जेल में बंद है।

जस्टिस संदीप मेहता और रामेश्वरलाल व्यास की पीठ ने आसाराम की याचिका स्वीकार कर ली। जनवरी के तीसरे सप्ताह में उसकी याचिका पर सुनवाई होगी। आसाराम की अर्जी वरिष्ठ अधिवक्ता जगमाल चौधरी व प्रदीप चौधरी ने पेश की थी।

उल्लेखनीय है कि 2013 में एक नाबालिग लड़की ने जोधपुर के निकट मनाई आश्रम में आसाराम पर रेप का आरोप लगाया था। 31 अगस्त 2013 को आसाराम को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया था। आसाराम पर पोस्को, जुवेनाइनल जस्टिस एक्ट, रेप, आपराधिक षडयंत्र और दूसरे कई मामलों के तहत केस दर्ज है। आसाराम को आजीवन कारावास (मृत्यु तक) और एक लाख रुपए जुर्माना की सजा सुनाई गई थी।

और पढ़ें