क्षेत्रीय खबरें

जनसंख्या नियंत्रण पर बने कानून, पालना नहीं होने पर मिले सख्त सजाः चौधरी

– जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की जयपुर इकाई की बैठक

आम मत | जयपुर

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन राजस्थान जयपुर महानगर की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। देश में दो बच्चों का कानून की मांग को लेकर निर्माण नगर स्थित जस्ट फॉर यूथ सभागार में प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम चौधरी की अध्यक्षता में रखी गई। बैठक में समाज के अग्रिम पंक्ति के लोग शामिल हुए।

इस अवसर पर 13 नवंबर को होने वाले ध्वज प्रणाम और प्रतिज्ञा दिवस कार्यक्रम की रुपरेखा बनाई गई। कार्यक्रम में समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर मानसरोवर में बड़े स्तर पर कार्यक्रम करने का निर्णय लिया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने कहा देश में बढ़ती हुई आबादी सभी समस्याओं की जड़ है।

भूखमरी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार आदि समस्याओं से छुटकारा पाना है तो जनसंख्या नियंत्रण कानून देश के लिए जरूरी है। सख्त जनसंख्या नियंत्रण कानून बने इस कानून की अवहेलना करने पर सख्त सजा का प्रावधान हो। सरकारी सुविधाएं बंद हों, वोट देने का अधिकार बंद हों। इस तरह का सख्त हमें जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना आज देश के लिए अति आवश्यक है।

और पढ़ें