आम मत | नई दिल्ली
ऑस्ट्रिया ने नई दिल्ली स्थित दूतावास को 11 नवंबर तक लिए बंद कर दिया। ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में आतंकी हमले के बाद ऐतिहातन यह फैसला लिया। दूतावास ने मंगलवार को एक बयान में दूतावास बंद करने की जानकारी देकर लोगों से सहयोग की अपेक्षा की।
उल्लेखनीय है कि राजधानी वियना में आधुनिक हथियारों से लैस हमलावरों ने सोमवार रात लोगों पर जमकर गोलीबारी की। इस हमले में हमलावर समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। शहर के मेयर ने बताया कि घायलों में से सात की हालत गंभीर बनी हुई है।
ऑस्ट्रिया के गृह मंत्री कार्ल नेहमर ने कहा है कि जिस एक हमलावर को ढेर किया गया है, वो चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट का समर्थक था। मंत्री ने हमले के बाद लोगों से कहा कि वह घरों में ही रहें। साथ ही अभिभावकों से कहा है कि वह मंगलवार को अपने बच्चों को स्कूल न भेजें।