प्रमुख खबरेंअंतराष्ट्रीय खबरें

ग्लोबल हंगर इंडेक्स के 107 देशों में से भारत 94वें स्थान पर, पाक भी हमसे ऊपर

आम मत | नई दिल्ली

दुनियाभर में भूख और कुपोषण की स्थिति पर नजर रखने वाली वेबसाइट ग्लोबल हंगर इंडेक्स ने शुक्रवार को रिपोर्ट जारी की। वेबसाइट ने 107 देशों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में भारत को 94वें स्थान के साथ चिंताजनक श्रेणी में रखा गया।

विशेषज्ञों के अनुसार, भारत की रैंकिंग नीचे रहने के पीछे कुपोषण से निपटने के लिए ढीले रवैये और राज्यों की खराब परफॉर्मेंस जैसी कई वजह हैं। इस लिस्ट में पाकिस्तान, बांग्लादेश सहित कई पड़ोसी देश इस लिस्ट में सीरियस कैटेगिरी में हैं।

इंडेक्स के अनुसार, इस लिस्ट में श्रीलंका 64वें, नेपाल 73वें, बांग्लादेश 75वें, म्यांमार 78वें और पाकिस्तान 88वें स्थान पर है। इस लिस्ट में भारत-पाकिस्तान समेत 31 देशों को सीरियस कैटेगिरी में स्थान दिया गया है।

राहुल गांधी का सरकार पर निशाना

इस सूची पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “भारत का गरीब भूखा है, क्योंकि सरकार सिर्फ अपने कुछ खास मित्रों की जेबें भरने में लगी है।”

और पढ़ें