कोरोना अपडेटकोरोना अपडेटप्रमुख खबरेंराष्ट्रीय खबरें

अमिताभ बच्चन की कोरोना जांच पॉजिटिव, ट्वीट कर खुद दी जानकारी

आम मत | मुंबई

सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटव पाए गए। बिग बी ने अपने ट्विटर हैंडल पर खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा ‘मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। अस्पताल में शिफ्ट किया गया है, अस्पताल ने प्रशासन को सूचना कर दी है। परिवार और स्टाफ का भी टेस्ट हुआ है, रिपोर्ट आनी बाकी है। पिछले 10 दिन में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन सभी से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट कराएं।’ अमिताभ बच्चन को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि अमिताभ ने कोरोना के शुरुआती लक्षणों का पता चलते ही टेस्ट कराया। सूत्रों के अनुसार, उनकी तबीयत ठीक है। वहीं, बच्चन के परिवार वालों ने ऐहतियात के तौर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है। उल्लेखनीय है कि अमिताभ बच्चन पहले से ही लिवर, अस्थमा जैसी बीमारियों से ग्रसित हैं। अमिताभ की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें चेहरे, ब्रह्मास्त्र, बटरफ्लाई, झुंड और Uyarndha Manithan शामिल हैं।

अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटव होने के बाद लोगों ने उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं की जाने लगी। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उनके ट्वीट कर जल्दी ठीक होने की कामना की। अभिनेता बोमन ईरानी, शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना की।

और पढ़ें