आम मत | पटना
बिहार के पूर्णिया में पूर्व राजद नेता शक्ति सिंह की हत्या मामले में तेजस्वी यादव पर एफआईआर के बाद वे बैकफुट पर आ गए थे। अब राजद नेता तेजस्वी ने आक्रामक रुख अपना लिया। मामले में तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा।
इसमें उन्होंने लिखा कि सीएम मामले को लेकर उनके खिलाफ सीबीआई जांच कराए और जरूरत पड़े तो उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ भी करें। तेजस्वी ने कहा कि वे चाहते हैं कि पीड़ित परिवार को तुरंत न्याय मिले और दूध का दूध और पानी का पानी हो।
उन्होंने कहा कि वे आग्रह करते हैं कि इस मामले की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की किसी भी एजेंसी अविलंब जांच कराने की अनुशंसा सीएम करें। उल्लेखनीय है कि शक्ति मलिक की हत्या के सिलसिले में दर्ज एफआईआर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव का भी नाम है।