राजनीति खबरेंक्षेत्रीय खबरें

बिहार चुनावः नामांकन की अंतिम तारीख कल, राजद ने 42 प्रत्याशी किए घोषित

आम मत | पटना

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने कमर कस ली है। एक के बाद एक अब उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी की जा रही है। इस कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने पहले चरण के लिए 42 प्रत्याशियों की सूची जारी की। पहले चरण के नामांकन का आखिरी दिन कल यानी 8 अक्टूबर है। राजद ने सूची जारी करने से पहले ही कई उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया था। पार्टी के कई उम्मीदवार नामांकन भी कर चुके हैं।

पहले चरण के लिए जिन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन नहीं किया है। उन्हें कल तक पर्चा भरना पड़ेगा। राजद ने जमुई से विजय प्रकाश को प्रत्याशी बनाया है, जिनका मुकाबला भाजपा की श्रेयसी सिंह से होगा। वहीं, मोकामा से अनंत सिंह को टिक दिया गया है। अनंत सिंह नामांकन दाखिल कर चुके हैं।

संबंधित स्टोरीज

पहले चरण के लिए तीन मुस्लिम प्रत्याशी भी मैदान में

पहले चरण के लिए राजद ने 3 मुस्लिम प्रत्याशी भी मैदान में उतारे हैं। इनमें गोविंदपुर सीट से मोहम्मद कामरान, रफीगंज से मोहम्मद नेहालुद्दीन, और बांका सीट से डॉ जावेद अंसारी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को मतदान होगा।

और पढ़ें