आम मत | नई दिल्ली
लद्दाख स्थित वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी पर चीन-भारत में तनाव कम नहीं हुआ है। ऐसे में एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने बड़ा बयान दिया है। वायुसेना प्रमुख ने कहा कि अगर चीन से युद्ध की परिस्थिति आई तो भारतीय वायुसेना चीन पर भारी पड़ेगी। वायुसेना चीन और पाकिस्तान दोनों से एक साथ यानी टू फ्रंट वॉर के लिए भी तैयार है।
88वें वायुसेना दिवस से पहले एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया सोमवार को दिल्ली में सालाना प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान वायुसेना प्रमुख ने कहा कि भले ही चीन ने मिलिट्री-टेक्नोलॉजी में बहुत ज्यादा निवेश किया हुआ है और उसके पास लंबी दूरी की उन्नत किस्म की मिसाइलें हैं।
एलएसी के एयर-स्पेस में अगर कोई युद्ध हुई तो भारतीय वायुसेना चीन से बेहतर साबित होगी। इसी तरह, वायुसेना प्रमुख ने कहा कि “हमें अपनी जंग खुद लड़नी हैं, कोई दूसरा लड़ने नहीं आएगा।” भदौरिया ने कहा कि अमेरिका ने अपने बॉम्बर्स की तैनाती अपने लिए की थी। भारत ने चीन के खिलाफ अपनी तैयारियां अमेरिका पर निर्भर होकर नहीं की है।
5 महीनों में वायुसेना एयर स्ट्राइक की कर चुकी है तैयारी
वायुसेना प्रमुख के अनुसार, पिछले पांच महीने से वायुसेना किसी भी तरह की एयर-स्ट्राइक की तैयारी कर चुकी है, लेकिन चीन सीमा पर इसकी जरूरत नहीं आई है। वायुसेना प्रमुख ने चीन से कोर कमांडर स्तर की धीमी गति से चल रही बातचीत पर भी चिंता जताई लेकिन, कहा कि उम्मीद है कि बातचीत का कोई सकारात्मक परिणाम निकेलगा।