अपराधप्रमुख खबरें

हाथरस केसः सभी आरोपियों, पीड़ित पक्ष के साथ पुलिस का भी होगा नारको टेस्ट

– एसआईटी की रिपोर्ट पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन
– चश्मदीद और नारको टेस्ट के बयानों पर पता चलेगी सच्चाई

आम मत | हाथरस

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप मामले में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की। एसआईटी की रिपोर्ट पर योगी सरकार ने सभी आरोपियों सहित पीड़ित पक्ष के भी नारको टेस्ट की अनुमति दे दी। किसी केस में पुलिस टीम का भी नारको टेस्ट हो, ऐसा पहली बार होगा। बताया जा रहा है कि पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई से सीएम योगी आदित्यनाथ खासे नाराज हैं।

इसी कारण से स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) की रिपोर्ट मिलते ही राज्य सरकार ने यह फैसला लिया। जानकारी के अनुसार, शीर्ष स्तर से आदेश है कि जांच को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी कराया जाए। यानी चश्मदीद लोगों के बयान और नारको या पॉलीग्राफ टेस्ट से मिले बयानों का मिलान कर सच्चाई को परखा जाए। जांच कर रही एसआईटी टीम की रिकमेंडेशन पर सरकार ने यह निर्णय लिया।

सूत्रों के मुताबिक इस मामले में कई तरह के वीडियो भी सामने आए हैं और तथ्य भी। इसलिए सभी सबूतों को लेकर साइंटिफिक जांच जरूरी है। यही वजहै कि सरकार ने आरोपियों, पीड़ित परिवार के सदस्यों और पुलिस जांच टीम के सभी कर्मियों का नारको और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के आदेश किए हैं।

और पढ़ें