आम मत | हाथरस
उत्तरप्रदेश के हाथरस कांड में शुक्रवार को योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की। मामले में पुलिस अधीक्षक, डिप्टी पुलिस अधीक्षक और इंस्पेक्टर 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। साथ ही, पीड़ित परिवार सहित सभी का नारको टेस्ट भी कराया जाएगा। वहीं, इस प्रकरण में हाथरस के जिलाधिकारी (डीएम) प्रवीण कुमार और एसपी विक्रांत वीर के मीडिया के निशाने पर हैं। डीएम प्रवीण कुमार पर तो पीड़ित परिवार ने गंभीर आरोप लगाए।
पीड़िता के परिजनों ने प्रशासन पर धमकाने और दबाव डालने का आरोप लगाया है। गुरुवार को एक वीडियो सामने आया, जिसमें हाथरस के डीएम पीड़ित परिवार को धमकी देते दिख रहे हैं। हाथरस के डीएम कह रहे हैं कि मीडिया वाले तो चले जाएंगे, लेकिन प्रशासन को यहीं रहना है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनको धमकाया जा रहा है। केस को रफा-दफा करने के लिए दवाब डाला जा रहा है।
कुछ मोहरों को सस्पेंड करने से क्या होगाः प्रियंका गांधी
योगी सरकार की इस कार्रवाई पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया। अपने ट्वीट में लिखा ‘कुछ मोहरों को सस्पेंड करने से क्या होगा? हाथरस की पीड़िता, उसके परिवार को भीषण कष्ट किसके ऑर्डर पर दिया गया? हाथरस के डीएम, एसपी के फोन रिकार्ड्स पब्लिक किए जाएँ। मुख्यमंत्रीज अपनी जिम्मेदारी से हटने की कोशिश न करें। देश देख रहा है। योगी जी इस्तीफा दो।’