राष्ट्रीय खबरें

अनलॉक 5.0: अगले महीने से सिनेमाहॉल खोलने की तैयारी

– मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने केंद्र को भेजी एसओपी

आम मत | नई दिल्ली

कोरोना के कारण 23 मार्च से देशभर में बंद सिनेमाहॉल को अनलॉक 5.0 में खोलने की तैयारी की जा रही हैं। माना जा रहा है कि 1 अक्टूबर को नई गाइडलाइंस के जरिए इन्हें खोलने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए सिंगल स्क्रीन थिएटर और मल्टीप्लेक्स की ओर से सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ग्लोबल स्टैंडर्ड्स के आधार पर एसओपी बनाकर केंद्र को पहले ही भेज चुका है, ताकि जल्द से जल्द थिएटर खुल सकें।

अनलॉक 5.0 एसओपी:

एसओपी में मास्क, थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर के साथ ही लॉबी-रेलिंग और दरवाजों की नियमित सफाई शामिल है। एक साथ दो स्क्रीन पर शो शुरू नहीं होंगे। इससे मल्टीप्लेक्स में भीड़ नहीं लगेगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सकेगा। मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 6 करोड़ रुपए का अलग से बजट तय किया है। इसमें सैनिटाइजर का खर्च भी शामिल है।

संबंधित स्टोरीज

इसी तरह, आईनॉक्स ने ही एक ऐसा अल्गोरिदम बनाया है कि सीट बुक होने के तुरंत बाद एक सीट खाली रहेगी। नई बुकिंग पर अगली सीट दी जाएगी। बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहले ही 30 प्रतिशत थिएटर बंद होने के कगार पर हैं। यदि थिएटर अक्टूबर में भी नहीं खुले तो थिएटर बंद होने की संख्या बढ़ जाएगी।

और पढ़ें